कार्यालय संवाददाता, सितम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन ने शनिवार को करोड़ों की जमीन कब्जा मुक्त कराई। इसका लाभ विगत 20 वर्षों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे बसपा नेता रफतउल्लाह उर्फ़ नेता छिद्दा को मिला। शासन में शिकायत के बाद प्रशासन ने उन्हें 1500 मीटर जमीन पर कब्जा दिलाया। जमीन की अनुमानित कीमत लगभग चार करोड़ रुपये आंकी है। जमीन कब्जा मुक्त होन के बाद बसपा नेता ने योगी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शक्ति वाले शासन में न्याय मिलता है। कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर रोड स्थित बदायूं दरवाजा में कोल्ड स्टोरेज की भूमि पर प्रशासनिक टीम ने पैमाइश और कब्जा हस्तांतरण की कार्रवाई की। नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, लेखपाल मुकेश कुमार और ज्ञानेश कुमार ने पुलिस बल के साथ जमीन की जांच की। दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद बसपा नेता को जमीन ...