महाराजगंज, जुलाई 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम नयनसर के टोला सोनौली में उस समय हड़कंप मच गया जब 20 वर्षों से लापता अली अहमद बीते 13 जुलाई को अचानक अपने गांव लौट आए। उनकी वापसी से एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उनकी जमीन को हड़प लिया गया है। अली अहमद ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बताया कि उनके पिता की अनुपस्थिति में भूमि विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन था। इसी बीच कुछ लोगों ने राजस्व कर्मियों के साथ मिलकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और भूमि पर अवैध वरासत करा लिया। जैसे ही अली अहमद के लौटने की खबर फैली, वैसे ही फर्जी प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया। इस मामले में एसडीएम फरेंदा शैलेन्द्र गौतम ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के...