उन्नाव, दिसम्बर 1 -- उन्नाव। 20 साल बाद अब 'संगठित विकास योजना' के तहत बनाई गई 49 दुकानों की नीलामी होगी। अधूरी पड़ी करोड़ों की योजनाओं पर डीएम ने नजर इनायत की है। नपा अध्यक्ष की मांग पर अपनी निगरानी में उन्होंने पांच सदस्यीय कमेटी भी बनाई है। कमेटी ने सोमवार दोपहर दो घंटे तहसीलदार के नेतृत्व में समीक्षा की। इन दुकानों व इमारतों के हैंडओवर में आने वाली अड़चनों पर भी चर्चा की गई। मरम्मत में कितना खर्च आएगा, इसका भी लेखाजोखा तैयार किया है। कितनी दुकानों पर कब्जा है, इस पर भी रिपोर्ट तैयार कराई। 32 वार्डों वाली उन्नाव नगर पालिका परिषद विभिन्न स्थानों पर दुकानों का निर्माण करती है। वर्तमान स्टेशन रोड, फूल मंडी, कैसरगंज, बड़ा चौराहा, मोती नगर में कामर्शियल भवन बने हैं। वर्ष 2002 में नगर निकाय के तत्कालीन सचिव जेएस मिश्रा के आदेश पर नई रणनीति बनी।...