बिजनौर, मई 20 -- चांदपुर में 20 साल के लंबे इंतजार के बाद रुकनपुर के किसानों को आखिरकार रास्ते की सौगात मिल गई। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने रास्ते को कब्जा मुक्त कराया। किसान ने एसडीएम को शिकायत करके इंसाफ की गुहार लगाई थी। तहसील क्षेत्र के गांव रूकनपुर निवासी किसान योगेंद्र सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह ने एसडीएम नितिन तेवतिया को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि गांव के ही कुछ लोगो ने नशे में पास चकरोड़ को लगभग 20 वर्षों से अपने कब्जे में कर कर खेती-बाड़ी कर रहे हैं। गांव के पास ही उनका खेत आ रहा है, जिसके पास होते हुए सरकारी चकरोड मौजा फैजीपुर के पक्के सड़क पर मिल जाती है, जो नक्शे में पास है। किसान ने बताया की काफी वर्षों से मुख्यमंत्री पोर्टल, थाना दिवस, तहसील दिवस सहित उच्च अधिकारियों के पास जाकर चकरोड खुलवाने के लिए शिकायती पत...