मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कोई महिला शिक्षक 18 तो कोई 20 साल बाद मायके से अपने ससुराल लौटेंगी। ऐसी सैकड़ों महिला शिक्षक अब अपने घर के पास ही नौकरी करने जाएंगी। दूरी के आधार पर जिले समेत सूबे की इन महिला शिक्षकों को अपने घर वाले जिले में नौकरी का मौका मिला है। नियोजित के तौर पर सालों मायके, ससुराल और मायके से अलग अन्य जिलों में इन महिलाओं ने नौकरी की। सक्षमता पास करने पर विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद 7250 महिलाओं का स्थानांतरण हुआ है। जिले में पदस्थापित 150 से अधिक महिला शिक्षक अब ससुराल से नौकरी करेंगी। दूरी के आधार पर राज्य स्तर से इनके अंतर जिला स्थानांतरण को हरी झंडी मिली है। 2003 से 2013 के बीच बहाल हुई थीं ये महिला शिक्षक ये महिला शिक्षक 2003 से 2013 के बीच अलग-अलग चरणों में स्कूलों में बहाल हुई थीं। सबसे अधि...