प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज। अरैल में संगम तट पर प्रस्तावित नवप्रयागम आवास योजना फाइलों तक सिमट कर रह गई है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण दो दशक से आवास योजना को आकार देने की कोशिश कर रहा है। आवास योजना को लेकर पीडीए में अफसर लगातार बैठक कर रहे हैं, लेकिन इसके निर्माण की स्वीकृति नहीं मिलना सबसे बड़ी बाधा है। गंगा के 500 मीटर दायरे में लगी रोक के चलते आवास योजना के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा है। पहले हाईकोर्ट ने गंगा के 500 मीटर दायरे में किसी तरह के निर्माण पर रोक लगाई। अब यह मामला एनजीटी में अटका है। एनजीटी ने हाल ही में अरैल में लगभग दो दशक पहले बनी ओमेक्स सिटी के फ्लैट और विला के आवंटन की छूट दी तो नवप्रयागम आवास योजना का काम शुरू होने की उम्मीद जगी। इसी उम्मीद के आधार पर पीडीए ने 40 हेक्टेयर में वृहद आवास योजना बनाने की तैयारी शु...