नई दिल्ली, मार्च 15 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड करीब दो दशक बाद वनडे ट्राई सीरीज का आयोजन करेगा। पाकिस्तान ने फरवरी 2025 में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज की घोषणा की है। ये तीन टीमें इस सीरीज के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खुद को तैयार करेंगी, जो फरवरी और मार्च में आयोजित की जाएगी। पाकिस्तान के पास आगामी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार है, जोकि 2017 के बाद पहली बार क्रिकेट कैलेंडर में वापस लाया गया था। मोहसिन नकवी द्वारा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अध्यक्ष श्री लॉसन नायडू और न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के अध्यक्ष श्री रोजर टूसे से मुलाकात के बाद पीसीबी ने शुक्रवार (15 मार्च) को त्रिकोणीय सीरीज का ऐलान किया। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अंतिम बार 2008 में बांग्लादेश में ट्राई सीरीज खेला था। इस सीरी...