प्रयागराज, नवम्बर 14 -- मध्य प्रदेश का रहने वाला युवक राजू चौहान 20 साल बाद अपने परिवार वालों से मिला। उसका तीन माह से कॉल्विन अस्पताल के लावारिस वार्ड में इलाज चल रहा था। चार अगस्त को एक स्वयंसेवी संस्था की सूचना पर उसे अस्पताल में सुरक्षा गार्डों ने भर्ती कराया था। मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण वह अपने बारे में कुछ बता नहीं पा रहा था। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि युवक का लावारिस वार्ड में इलाज हुआ और समुचित देखभाल के बाद उसने अपना पता मध्य प्रदेश का पटेलाबाद बताया। संबंधित थाने को सूचना देने के बाद शुक्रवार को युवक के परिजन उसे लेने के लिए अस्पताल आए और साथ ले गए। घरवालों ने बताया कि 20 साल पहले राजू घर से लापता हो गया था। उसकी काफी तलाश की गई। राजू के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के प्रति आभार व...