साहिबगंज, अक्टूबर 10 -- साहिबगंज। करीब 20 सालों के बाद उत्तरवाहिनी गंगा यहां पुरानी साहिबगंज ओझा टोली घाट पर वापसी कर रही है। इससे मोहल्ले के लोगों में खुशी व भय दोनों दिख रहा है। हालांकि फिलहाल गंगा कटाव से कोई खतरा नहीं है। लेकिन मोहल्ले से बिल्कुल पास गंगा आ जाने से हादसे का खतरा जरूर बना है। मुहल्ले के बुजुर्गों के मुताबिक 1971 में साहिबगंज में भीषण बाढ़ आई थी। ओझा टोली के बुजुर्ग निर्मल ओझा के मुताबिक उस समय गंगा ओझा टोली, मलाही टोला, पुरानी साहिबगंज , नया टोला आदि को बिल्कुल छूटे हुए गुजरती थी। हालांकि उससे पहले गंगा ओझा टोली से काफी दूर बहती थी। वर्ष 2007 के बाद गंगा धीरे-धीरे ओझा टोली व पुरानी साहिबगंज से दूर चली गई। उस समय गंगा का जलस्तर बढ़ने से जब इलाके में बाढ़ आती थी तो पानी ओझा टोली तक आ जाता था। बाढ़ का पानी उतरते ही यहां से गं...