लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपी सिडको) में बीते 20 वर्षों से रिक्त चल रहे इंजीनियरों के 85 प्रतिशत खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। सहायक अभियंता के 102 पदों में से 87 पद रिक्त चल रहे हैं। वहीं अधिशाषी अभियंता के 42 में से 38 पद और अधीक्षण अभियंता के 13 में से आठ पद रिक्त चल रहे हैं। जिसके कारण इंजीनियरों पर काम का अत्याधिक दबाव है। अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को सहायक अभियंता के पदों को भरने के लिए जल्द अधियाचन भेजा जाएगा। समाज कल्याण विभाग के उपक्रम यूपी सिडको सरकारी विभागों के भवनों के निर्माण का कार्य करता है। सहायक अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता के पद रिक्त होने के कारण एक-एक इंजीनियर के पास तीन-तीन जिलों का कार्यभार है। यही नहीं सहायक अभियंता के पास...