रामपुर, अप्रैल 22 -- आवासीय योजना के अंतर्गत नए रामपुर शहर को विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में बढ़पुरा शर्की के काश्तकार ने प्राधिकरण के नाम 1.461 हेक्टेयर भूमि दर्ज कराई है। स्थापना के 20 साल बीतने के बाद यह पहला मौका है जब आरडीए के लैंड बैंक के लिए पहली रजिस्ट्री हुई है। जिलाधिकारी एवं आरडीए के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में आवासीय योजना को विकसित करने के लिए पहाड़ी, भमरौआ, बढ़पुरा शर्की और ताशका ग्रामों के अंतर्गत आने वाली करीब 68.8687 हेक्टेयर जमीन का क्रय किसानों से आपसी सहमति के आधार पर किया जा रहा है। मालूम हो कि रामपुर में विकास प्राधिकरण का गठन 15 अप्रैल 2005 को हुआ था, 20 वर्षों के बाद पहली बार प्राधिकरण का अपना लैंड बैंक अर्जित किया जा रहा है। सोमवार को बढ़पुरा शर्की के स्थानीय काश्तकार द्वारा 1.461 हेक्टे...