बांका, मई 24 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल बाराहाट उत्तरी की कार्यसमिति बैठक मंडल अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि विधायक बांका सह पूर्व मंत्री बिहार रामनारायण मंडल, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन मिश्र, पूर्व जिला महामंत्री राघवेन्द्र झा, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष बैजनाथ दास, वरिष्ठ कार्यकर्ता शंकर प्रसाद चौधरी, दिवाकर सिंह जी उर्फ ढुलढुल बाबु, राजेन्द्र प्रसाद साह उपस्थित थे। विधायक रामनारायण मंडल ने आगामी विधान सभा चुनाव 2025 के लिए कार्यकर्ताओं से समर कूदने का आह्वान करते हुए कहा हमने और हमारी डबल इंजन की सरकार ने जितना काम किया है और अभी आगे आने वाले महीनों में हम करने वाले हैं। आज से बीस साल पहले बिहार में न तो सड़के थी, न अस्पताल, न बिजली थी, न प...