बरेली, अगस्त 30 -- रामपुर गार्डन स्थित हाइडिल परिसर में 20 साल पुराने डेयरी के कब्जे को डीएम के हस्तक्षेप के बाद हटवाया गया। गुरुवार को हटाए गए कब्जे के बाद शुक्रवार को पूरे परिसर में बाउंड्रीवाल कराई गई। ताकि करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर दोबारा कब्जा व अतिक्रमण न हो सके। रामपुर बाग स्थित आवासीय बिजली विभाग कॉलोनी और कार्यालय परिसर में कुछ लोगों द्वारा लगभग 50 करोड़ रुपये की कीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर डेयरी चलाई जा रही थी। डेयरी संचालक बिजली विभाग की जमीन पर कब्जा कर नगर निगम से मुकदमेबाजी कर रहे थे। उनके द्वारा अवैध डेयरी संचालन से परिसर में सुरक्षा, अतिक्रमण और गंदगी जैसा माहौल बन गया था। बिजली विभाग ने जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से अवैध कब्जा हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...