संतकबीरनगर, जून 12 -- संतकबीरनगर। बस्ती-महुली मार्ग से टिकुइकोल बाबू को जोड़ने वाली लगभग छह किलोमीटर लंबी सड़क का 2004-05 में कार्यदायी संस्था गन्ना विभाग के मद से निर्माण किया गया था। आज के समय वह सड़क पूरी तरह से टूटकर कर गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क का आस्तित्व लगभग समाप्ति की तरफ है। उक्त सड़क ग्राम पंचायत भगौतीपुर के महुलिया खुर्द, सिंघापुर पुरवों को जोड़ते हुए सीमा के गांव तक पहुंचती है। इन बीस सालों में सड़क की काया ही बदल गई है। इस मार्ग की पहचान डेंजर रूट के रूप में बन गई है। सड़क पर बने गड्ढे की स्थिति यह है कि इस पर से गुजरते समय वाहन चालकों के प्राण सूख जाते हैं। महुलिया खुर्द, सिंघापुर गांव के निकट तो गहरे गड्ढों को देखकर इस बात की परिकल्पना भी नहीं हो पाती है कि उक्त मार्ग कभी पिच सड़क के रूप में था। पूर्व प्रधान वंशीधर पाण्डेय,...