अमीनगर सराय, मई 27 -- प्यार को अंधा इसीलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें पड़ा शख्स न उम्र देखता है न समाज की मर्यादा। कुछ ऐसा ही मामला बागपत के अमीनगर सहाय क्षेत्र में सामने आया है। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 साल के बेटे और 17 साल की बेटी की 43 वर्षीय मां का दिल खुद से 20 साल छोटे शादीशुदा रिश्ते के भांजे पर आ गया। प्यार को परवान चढ़ाने के लिए दो सप्ताह पहले दोनों घर से फरार हो गए और राजस्थान के भिवाड़ी पहुंच गए। पुलिस एक होटल से दोनों को बरामद कर थाने ले आई। पता चलने पर परिजन भी पहुंच गए। महिला के जवान हो चुके बेटा-बेटी रातभर मां से घर चलने की गुहार लगाते रहे मगर वह प्रेमी भांजे के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। बाद में न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद महिला परिजनों के साथ घर चली गई है, जबकि प्रेमी भांजा अभी हवालात में है। स...