नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने अपने दावों से चौंका दिया है। मलिक ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान में 26/11 के मास्टरमाइड आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात के लिए उन्होंने मलिक को शुक्रिया कहा था। दिल्ली हाई कोर्ट में दायर हलफनामे में मलिक ने बताया कि उस समय के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहहकार एनके नारायण को व्यक्तिगत तौर पर सारी जानकारी थी, इसके बाद भी उन्हें आतंकी करार दे दिया गया। यासीन मलिक ने शंकराचार्यों और आरएसएस नेताओं के साथ मीटिंग का भी दावा किया है। यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन भी हमेशा भारत के खिलाफ जहर ही उगलती रही है। यासिन और मुशाल की शादी साल 2009 में पाकिस्तान में ही हुई थी। उस समय पूरे पाकिस्तान में इस निकाह...