लातेहार, अक्टूबर 12 -- लातेहार संवाददाता। खनिज संपदा से समृद्ध लातेहार जिले में खेल बुनियादी ढांचे की स्थिति बेहद चिंताजनक है। जिले में वर्षों से खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं रही, लेकिन सुविधाओं और मैदान के अभाव में यहां के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। लातेहार जिला क्रिकेट संघ के पास आज तक अपना स्थायी खेल मैदान नहीं है। हर आयोजन से पहले प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है, जिससे खेल कार्यक्रम बार-बार रद्द या स्थगित हो जाते हैं। इसी कड़ी में 12 अक्टूबर से प्रस्तावित लातेहार प्रीमियर लीग (एलपीएल) को भी स्थगित करना पड़ा। यह वही प्रतियोगिता थी, जिसका इंतजार जिले के युवा क्रिकेटरों को लंबे समय से था। टूर्नामेंट के स्थगित होने से खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच और खेल प्रेमियों में गहरी निराशा फैल गई है। लोगों का कहना है कि लाते...