नई दिल्ली, जून 24 -- हरियाणा के कुख्यात बदमाश रोमिल वोहरा का वही हश्र हुआ जो उसके जैसे अपराधियों का अक्सर होता है। महज 20 साल की उम्र में अपराध की दुनिया का बड़ा नाम बन चुका रोमिल मंगलवार सुबह एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। रोमिल पुलिस के लिए कितना बड़ा सिरदर्द बन चुका था इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हरियाणा में उस पर 3 लाख रुपये से अधिक का इनाम घोषित किया जा चुका था। पिछले कुछ महीनों में रोमिल ने अति कर दी थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि हरियाणा में लगातार हो रहे निर्मम हत्याकांडों में अपराधी रोमिल वोहरा शामिल था। हरियाणा के यमुनानगर का निवासी रोमिल कई मामलों में वांछित था। उसने कुरुक्षेत्र में सनसनीखेज शांतनु हत्याकांड और यमुनानगर में एक जघन्य तिहरे हत्याकांड को अंजाम द...