नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- भारत की मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड TVS अपाचे (TVS Apache) ने अपना 20वां साल पूरा कर लिया है। इस खास मौके पर कंपनी ने लिमिटेड एडिशन मॉडल्स और नए टॉप-एंड वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं। अब अपाचे (Apache) सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स के साथ और भी ज्यादा आकर्षक हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- लूट लो मौका! सितंबर में Rs.50000 की छूट के साथ मिल रही ये मारुति कारलिमिटेड एडिशन अपाचे - स्पेशल लुक और फीचर्स लिमिटेड एडिशन अपाचे की बात करें तो इसमें RTR 160, RTR 180, RTR 200 4V, अपाचे RTR 310 और RR 310 जैसे मॉडल शामिल हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लैक-एंड-शैंपेन-गोल्ड लिवरी, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, USB चार्जिंग पोर्ट, 20th एनिवर्सरी लोगो देखने को मिलता है। इन स्पेशल ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.