गढ़वा, अप्रैल 27 -- डंडाई, प्रतिनिधि।प्रखंड अंतर्गत लवाही गांव स्थि झुलकी चुइयां नदी पर बनाए जा रहे पुल का निर्माण कार्य 20 साल में भी पूरा नहीं हो सका। पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से दो पंचायत लवाही और पंचौर पंचायत के ग्रामीणों को एक-दूसरे पंचायत में आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उक्त पुल का शिलान्यास वर्ष 2005 में प्रदेश के तत्कालीन जल संसाधन मंत्री व स्थानीय विधायक रामचंद्र केसरी ने किया था। उसी दौरान नक्सलियों ने पुल निर्माण का काम रोक दिया। उसके बाद से यह पुल अबतक नहीं बन सका। चुनावों में पुल निर्माण पूरा करने की मांग भी उठती रही। पुल निर्माण का आश्वासन तो मिलता रहा पर उसे पूरा नहीं कराया गया। नदी में पुल निर्माण के लिए बनाए गए तीन पिलर आज तक खड़े रह हैं। यह गांव के लोगों की मुंह चिढ़ाता है। स्थानीय ग्राम...