नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Amit Shah Bihar Visit: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार दौरे पर आए अमित शाह ने सारण की रैली में कहा कि पिछले 20 सालों के बहुमत का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे बड़ी मेजोरिटी से एनडीए की सरकार बनाएंगे। कहा कि अगर लालू के जंगल राज के खिलाफ लड़ना है तो यहां के युवाओं को आगे आना पड़ेगा और इस क्षेत्र की दस में से दस सीटें एनडीए की झोली में डालना पड़ेगा। लालू राबड़ी के जंगल राज को याद करने के लिए छपरा से ज्यादा उपयुक्त इलाका कोई नहीं होगी। हमारी सरकार आई तो लालू के जंगलराज सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई थी और आज जंगलराज विचार के खिलाफ लड़ रहे है। तरैया के मंझोपुर में शाह की चुनावी सभा थी। अमित शाह ने कहा कि हम बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लड़ रहे हैं और देशभर में यशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में काम कर रहे है...