नई दिल्ली, मार्च 4 -- बढ़ती महंगाई और खर्च के चलते अब लोग सीमित परिवार का रास्ता चुन रहे हैं। लेकिन दुनिया में ऐसे लोगों की कमी भी नहीं है जो कि परिवार को बढ़ाने पर यकीन करते हैं। तंजानिया के रहने वाले एक शख्स को तो इस कदर परिवार बढ़ाने का नशा सवार हो गया कि उसने 20 शादियां कीं और उनसे 104 बच्चे हो गए। यही नहीं इस शख्स के 144 पोते और पोतियां भी हो चुकी हैं। पल्स अफ्रीका की एक रिपोर्ट के मुताबिक तंजानिया के जोंबे नाम के एक छोटे से गांव में यह बड़ा परिवार रहता है। पिता की ख्वाहिश थी कि बड़ा हो परिवार इस शख्स का नाम मजी अर्नेस्टो मुइनुची है। इस शख्स ने अपनी हर पत्नी के लिए एक अलग घर का भी बंदोबस्त कर रखा है। इसके अलावा परिवार के पोषण कि जिम्मेदारी अकेले मुखिया पर नहीं है बल्कि जो भी लोग काम करने लायक हैं वे अपना-अपना काम करते हैं। मुइनुची का...