अयोध्या, दिसम्बर 17 -- अयोध्या, संवाददाता। अयोध्या विधानसभा क्षेत्र की विधायक खेल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 20 व 21 दिसंबर को डाभासेमर स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता में जूनियर, सब-जूनियर और सीनियर वर्ग के अंतर्गत महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के बीच विभिन्न खेल मुकाबले आयोजित होंगे। इनमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी तथा एथलेटिक्स की ट्रैक व फील्ड स्पर्धाएं शामिल रहेंगी। यह जानकारी अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खेल प्रोत्साहन नीति से देश-प्रदेश में खेल संस्कृति को नया आयाम मिला है। विधायक खेल प्रतियोगिता उसी सोच का स्थानीय स्तर पर विस्तार है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षे...