मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- कांवड यात्रा में सुरक्षा के मद्देनजर कांवड़ मार्ग की निगरानी के लिए जनपद में 20 वॉच टॉवरों व 800 सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाएगा। शिवचौक पर कांवड यात्रा के मुख्य कंट्रोल रुम बनाया जाएगा। नेशनल हाइवे पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को मुख्य कंट्रोल रुम से जोडा जाएगा। वहीं बुढाना, शाहपुर व भूराहेडी चैक पोस्ट पर मिनी कंट्रोल रुम बनाया जाएगा। प्र्रत्येक वॉच टॉवर पर 24 घंटे पुलिस ड्यूटी मौजूद रहेगी। आगामी 11 जुलाई से शुरु होने वाली कांवड यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन प्रत्येक बिंदु पर गहनता से जांच कर रहा है। कांवड यात्रा के नोडल अधिकारी एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कांवड यात्रा में सुरक्षा के मद्देनजर निगरानी के लिए 20 वॉच टॉवर ल...