रामगढ़, अक्टूबर 23 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वाईएसएफसी ढोठाटांड़ के तत्वाधान में त्रिलोचन धाम स्टेडियम में खेले जा रहे 20 वीं दीपावली फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गया। फाइनल मुकाबला में इंडियन कोबरा बनचतरा गोमिया ने एमआरएफसी चोरपनिया को पेनाल्टी शॉट में 4-2 गोल से हराकर कप पर कब्जा जमाया। मौके पर मुख्य अतिथि जदयू प्रदेश महासचिव राजु महतो ने कहा कि जीवन को स्वस्थ्य रखने में खेल-कुद का महत्वपूर्ण योगदान है। 20 वर्षों से लगातार प्रतियोगिता कराने के लिए ढोठाटांड़ के ग्रामीण और वाईएसएफसी क्लब के सदस्य बधाई के पात्र हैं। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का मैन ऑफ दी मैच इंडियन कोबरा टीम के बिनोद करमाली, मैन ऑफ दी सीरीज एसटी नीम बगान हरकापत्थर के दर्शन कुमार और बेस्ट गोलकिपर का पुरस्कार चोरपनिया के खिलाड़ी को मि...