नई दिल्ली, अगस्त 8 -- भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत ने सीरीज को 2-2 से बराबर की। इस सीरीज के दौरान बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। हालांकि गेंदबाजों के लिए ये सीरीज आसान नहीं रही। वहीं सीरीज के दौरान भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को लेकर काफी चर्चा हुई। बुमराह ने सिर्फ तीन मैच खेले, जबकि कुलदीप को मौका नहीं मिला। सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने कहा है कि अगर कुलदीप खेलते तो वह भारत को 20 विकेट दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की भी तारीफ की है। माइकल क्लार्क ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''क...