गुड़गांव, मई 4 -- सोहना,संवाददाता। नगर परिषद ने सोहना में विकास कार्य करने के लिए योजना तैयार की है। 21 वार्ड में 11 करोड़ रुपये खर्च कर सूरत बदली जाएगी। करोड़ों रुपये खर्च कर नई स्ट्रीट लाइटों को लगाया जाएगा,जिससे लोगों को रात में बाहर जाने पर डर नहीं लगेगा। नगर परिषद ने 41 विकास कार्यो की रूपरेखा तैयार कर अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है। परिषद प्रशासन ने वार्ड पार्षदों की मांग को स्वीकारते हुए 41 अलग-अलग श्रेणी के कार्या के टेंडर पोर्टल पर लगा दिए गए है। इन कामों पर परिषद की तरफ से 11 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। विकास कार्यो में मुख्य तौर पर वार्डो में कच्चे रास्तों को पक्का करना, नई स्ट्रीट लाइट लगाना, चौपाल, सामुदायिक भवन, नाली व नालों का निर्माण कराना, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना, बरसाती व गंदे पानी के नालों की मरम्मत तथा निर्माण ...