मिर्जापुर, फरवरी 2 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील परिसर में 15 फरवरी को प्रस्तावित बृहद लोक अदालत से पूर्व शनिवार को जनपद न्यायाधीश अरविद कुमार मिश्रा ने मेगा कैंप के आयोजन की सफलता के लिए अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बैठक के आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताया कि न्यायालय में लंबे समय से चल रहे वादों का निस्तारण जल्द से जल्द हो सके। इससे पीड़ित पक्ष को समय से न्याय मिल जाए। जिला जज ने कहा कि वर्ष 5 से 20 वर्ष पूर्व के लंबित वादों का शत प्रतिशत निस्तारण करना लक्ष्य है। अधिवक्ताओं से अपील किया कि वह अधिक से अधिक लंबित वादों का पंजीकरण कराकर मामलों का निपटारा कराने और शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग दे। उन्होंने अधिवक्ताओं को सुझाव देते हुए कहा कि मुकदमे का निस्तारण जितना जल्द होगा। इससे ...