काशीपुर, नवम्बर 29 -- बाजपुर, संवाददाता। विवाह समारोह में रुद्रपुर निवासी 20 वर्ष के युवक की मौत के मामले में आरोपियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज करने की मांग को लेकर शनिवार को पीड़ित पक्ष कोतवाली पहुं। एसएसआई जसविंदर सिंह से मुलाकात कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। बता दें कि बीते 23 नवंबर को बाजपुर के गांव नंदपुर नरका टोपा में एक विवाह समारोह में रुद्रपुर से बारात आई थी। बारात में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। आरोप था कि दुल्हन के भाई व उसके साथियों ने बारात में आए सचिन को बुरी तरह से मारा पीटा तथा छत से नीचे फेंक दिया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर भेज दिया गया। परिजनों के मुताबिक सचिन की उपचार के दौरान बरेली के अस्पताल में मौ...