लातेहार, जनवरी 19 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह मुख्यालय में करीब 20 वर्षों से बेकार पड़े छात्रावास का फिर करीब 46 लाख रुपये की लागत से रिपेयर किया जाना है। इसके लिए टेंडर भी हो गया है। बहुत जल्द छात्रावास का रिपेयर का कार्य शुरू किया जाएगा। बता दे कि पूर्व वन मंत्री स्व0 यमुना सिंह के द्वारा करीब 20 साल पहले लाखो रुपये से छात्रावास का निर्माण कराया गया है। ताकि दूर -दराज की गरीब छात्राएं इस छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सके, लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण छात्रावास को संचालित नहीं किया जा सका । उतने वर्षो में छात्रावास पड़े पड़े जब खस्ताहाल हो गया तो करीब दस साल पहले लगभग 20 लाख रुपये की लागत से इस छात्रावास का रिपेयर यह ढिंढोरा पीट कर किया गया था कि बहुत जल्द छात्रावास में छात्राओ को रख कर इसे संचालित किया जाएगा। अब तक इसके निर्माण ...