लखीसराय, दिसम्बर 22 -- मनीष कुमार, लखीसराय। जिले के झिनौरा गांव में वर्षों से शोभा की वस्तु बना एक पुल आखिरकार ग्रामीणों के अथक प्रयास से आवागमन के योग्य बन गया। लगभग 20 वर्ष पहले सरकारी इंजीनियर की देखरेख में बनाए गए इस पुल का उद्देश्य पईन को पार करने की सुविधा देना था, लेकिन निर्माण में तकनीकी खामी और अत्यधिक ऊंचाई के कारण यह पुल आवागमन के लिए बने सड़क से काफी ऊंचा बना दिया गया जिस कारण कभी उपयोग में नहीं आ सका। समय के साथ यह पुल गांव में चर्चा और बैठकों का विषय बन गया और लोग इसे मजाक में "शोभा की वस्तु" कहने लगे। बताया जाता है कि पुल इतना ऊंचा था कि न तो पैदल चलने वाले लोग इसे सहजता से पार कर पाते थे और न ही साइकिल या अन्य साधन इस पर चढ़ सकते थे। नतीजतन, ग्रामीण वर्षों तक पुराने वैकल्पिक रास्तों और जोखिम भरे अस्थायी मार्गों से आवागमन क...