किशनगंज, अगस्त 21 -- किशनगंज । संवाददाता जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को किशनगंज के बेलवा हाई स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पिछले 15 साल तक लालू प्रसाद यादव और 20 साल से नीतीश कुमार को नेता बनाती रही, लेकिन राज्य की गरीबी और बदहाली जस की तस है। उन्होंने लोगों से सवाल किया जिन नेताओं को आपने वोट दिया, क्या उन्होंने आपके बच्चों का भविष्य संवारा। प्रशांत किशोर ने विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय की बदहाली पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की स्थिति इसलिए खराब है क्योंकि आप गलत रहनुमा चुनते हैं। हर मुसलमान का फर्ज है कि अपने बच्चों को अच्छी तालीम दे। बिहार में दलितों के बाद सबसे ज्यादा बदहाल मुस्लिम समुदाय है। उन्होंने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी अच्छे बाप हैं, ल...