गुमला, मई 23 -- पालकोट, प्रतिनिधि । पालकोट थाना की पुलिस ने वर्ष 2002 में हत्या के एक मामले में 20 वर्षों से फरार आरोपी दशरथ नायक को रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबतपालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार दसौंधी ने बताया कि आरोपी दशरथ नायक ग्राम बघिमा का निवासी है, जो हत्या के मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था।हाल ही में उसकी रांची में मौजूदगी की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी व एसआई गौतम वर्मा की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे जगन्नाथपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...