बदायूं, जुलाई 29 -- आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश साधना श्रीवास्तव ने 14 जुलाई को डीएम और जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखा कि पूर्व का आदेश निरस्त किया है और नये आदेश के क्रम में लेखाकार को रिलीव किया जाये। मगर अभी तक रिलीव नहीं किया है। सफाई कर्मचारियों ने दी शिकायत में कहा कि ऐसे कई बार तबादला हुआ लेकिन बार-बार रिलीव नहीं किया जाता है। इस बार पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारी अड़ गए हैं। जिला पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारियों ने डीएम अवनीश कुमार राय को पत्र सौंपा है। जिसमें दिनेश कुमार गौतम और वीर सिंह यादव, नरेंद्र, मुनेश कुमार सहित ने पंचायत विभाग के लेखाकार मुशीर उद्दीन के रिलीव करने की मांग की है और गंभीर आरोप लगाये हैं। लेखाकार मुशीर का स्थानांतरण निदेशालय से बेसिक शिक्षा विभाग मुरादाबाद को 15 जून को हो गया है...