पूर्णिया, अगस्त 3 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। पूर्णिया जिले के जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत खाताहाट से पिपरपांती होते हुए अमौर प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में है। यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे प्रतिदिन राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जहां चार से पांच फीट गहरे गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है। कई जगहों पर तो सड़क पूरी तरह से कट चुकी है, जिससे यह समझना मुश्किल हो जाता है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। स्थानीय निवासी सईदा खातून, तौसरी खातून, रियाजउद्दीन अंसारी, सहीम अंसारी और मुकम्मल अंसारी का कहना है कि इस सड़क की मरम्मत की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन न तो सांसद और न ही विधायक ने कभी इस ओर ध्यान दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि ज...