छपरा, जुलाई 12 -- सड़क चालू नहीं होने से आठ वार्डों के लोगों का हो रहा था आवागमन प्रभावित हिन्दुस्तान असर छपरा, एक संवाददाता। घने जंगलों व जल जमाव के कारण बंद शेखटोली की सड़कों की सफाई शनिवार को शुरू कर दी गयी। पिछले 20 वर्षों से यह सड़क बदहाल बनी थी। सड़क से आवागमन बंद होने से लगभग आठ वार्ड के 10 हजार लोगों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया था लेकिन अब सड़क की सफाई हो जाने से लोगों का आवागमन शुरू हो जाएगा। मालूम हो कि इस इलाके के लोगों को गुदरी बाजार जाने के लिए पहले लगभग आधे घंटे समय व डेढ़ किलोमीटर दूरी तय कर आना जाना पड़ रहा था। अब 5 से 10 मिनट लगेगा।सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह सड़क एन एच 19 से जुड़ी है। पहले इस सड़क से लोग आसानी से शहर के किसी भी हिस्से में निकल जाते थे। मालूम हो कि इसको लेकर आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में पिछले 1 जून को शेखटोली म...