मोतिहारी, नवम्बर 6 -- मोतिहारी, हिप्र.। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहाड़पुर में गुरुवार को चुनावी सभा में सता पक्ष पर हमलावर रहीं। पहाड़पुर हाई स्कूल के खेल मैदान में अपने भाषण में उन्होंने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला । प्रियंका गांधी ने कहा कि एनडीए सरकार दस हजार रुपये बांट रही है। 20 वर्षो तक जनता को फूटी कौड़ी नहीं दी। यहां के लोग कभी याद नहीं आये। चुनाव के पूर्व रुपये बांटना, आप समझ लो। रुपये को परिवार के अच्छे काम में खर्च कर लेना लेकिन वोट नहीं देना। उन्होंने एक तंज कसते हुये कहा कि देश के पीएम बोलते हैं कि कांग्रेस के पोस्टर पर तेजस्वी का फोटो छोटा लगा है। पीएम का अब यही काम रह गया कि पोस्टर पर फ़ोटो नापते चले। कभी पीएम गांव में आकर लोगों से नहीं पूछा कि किस संघर्ष में आप जी रहे हो, उन्हें अपने दो दोस्तो...