मुंगेर, अगस्त 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सुशासन का सार-आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है। तथा यह कार्यक्रम आगामी 23 अगस्त तक हर शहर व गांव, प्रखंडों व जिलों में चलाया जा रहा है। ताकि 20 वर्षों में सुशासन सरकार द्वारा दी गयी जनता को सुविधाएं, व विकास की चर्चा की जा सके। यह बातें जदयू के जिला प्रवक्ता विमलेंदु राय ने रविवार को जदयू के नगर अध्यक्ष रविरंजन उर्फ बब्बू सिंह के आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहीं। प्रेस वार्ता में नगर अध्यक्ष के साथ प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष जमालपुर के मुनीलाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य विपिन सिंह एवं मीडिया सेल जमालपुर अध्यक्ष सुजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे। जिला प्रवक्ता ने कहा कि इस अभियान के तहत पार्टी के बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष जमालपुर विधानसभा के सभ...