अररिया, मई 17 -- सगी मां का ही बदमाशों को बुलाकर बेटी पर गोली चालवाने का आरोप नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाबदह पंचायत के वार्ड संख्या 04 जोगीपुर गांव की घटना आरोपी मां गिरफ्तार पुलिस कर रही है पूछताछ नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाबदह पंचायत के वार्ड संख्या 04 जोगीपुर गांव में गुरुवार देर रात्रि बदमाशों ने 20 वर्षीया विवाहिता को पति के सामने गोली मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। गोली विवाहिता के सीने व पंजरा में लगी है। पति के सामने ही घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद परिजनों द्वारा विवाहिता को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया। जहा प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया। पूर्णिया के अस्पताल में उनका इलाज जारी है। जख्मी महिला पल्लवी कुमारी खाबदह वार्ड 04 जोगीप...