दुमका, जुलाई 30 -- दुमका, प्रतिनिधि।काठीकुंड थाना क्षेत्र के बिछियापहाड़ी के लकड़फेला गांव की 20 वर्षीय युवती नमिता कुमारी ने कीटनाशक दवाई खाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना मंगलवार को हुई। परिजनों ने युवती के जीवित होने की आस में उसे उठाकर इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच में लाया,जहां के चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतका आदिम जनजातीय समुदाय से है। परिजनों ने बताया कि युवती की शादी हो चुकी थी। पति ने उसे छोड़ दिया था। पति के छोड़ने पर उसकी दिमागी हालत खराब हो गई थी। वह अक्सर परेशान और चिंतित रहा करती थी। वह मायके में ही रहा करती थी। मंगलवार को सुबह के करीब 10 बजे उसने चिड़ियां मारने की दवा को खा ली। जहरीली दवा खाने के बाद उसकी हालत खराब हो गई। वह छटपटाने लगी। परिजन तुरंत उसे उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे,पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प...