लखनऊ, दिसम्बर 21 -- पीजीआई में एक युवक ने शनिवार की शाम कमरे में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पारा के हंसखेड़ा निवासी 20 वर्षीय आलोक वर्मा पीजीआई इलाके के तेलीबाग में मां के साथ किराये पर रहकर मजदूरी करते थे। शनिवार की शाम उनकी मां सब्जी खरीदने के लिए निकली थी। आलोक घर पर अकेले था। मां लौटी तो आलोक का शव कमरे के पंखे से फंदे पर लटका मिला। पड़ोसियों की मदद से आलोक को फंदे से उतार कर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...