लखीसराय, जुलाई 13 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के एनएच 80 पर स्थित डीएन कॉम्प्लेक्स इंदुपुर के समीप रविवार को पुलिस ने गश्ती के दौरान दो शराब तस्करों को धर दबोचा। दोनों तस्कर बाइक पर सवार होकर विदेशी शराब की खेप लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी कृष्णनंदन सिंह के पुत्र गौरीशंकर कुमार एवं नालंदा जिला के कतरीसराय निवासी नारायण पांडेय के पुत्र सुधांशु सरकार के रूप में की गई है। सुधांशु का संबंध स्थानीय थाना क्षेत्र से भी है। क्योंकि उसके भाई का ससुराल यहीं जैतपुर में है। थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस टीम को बाइक पर सवार दो युवकों के बीच ले जाये जा रहे बैग को लेकर संदेह हुआ। संदेह के आधार पर उन्हें रोककर जब तलाशी ली गई, तो बैग से 750 एमएल के 32 सीसीयों म...