अररिया, फरवरी 24 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने शनिवार की शाम कविलासा वार्ड संख्या 14 में एक घर में छापेमारी कर 20 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त किया है। हालांकि इस दौरान मौके का फायदा उठाकर कारोबारी भागने में सफल रहा। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु सब इन्सपेक्टर अनिल उरांव संध्या गस्ती में थे। इस दौरान सूचना मिली कि कविलासा वार्ड संख्या 14 में राजेन्द्र सादा पिता स्व राम लाल सादा अपने घर में चुलाई शराब बेच रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर बताये गए में छापेमारी करने पर चार गेलन में 20 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया। हालांकि राजेन्द्र सादा अंधेरा का लाभ लेते हुए भागने में सफल रहा है। प्राथमिक दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...