मऊ, जुलाई 3 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कस्बे के ग्रामीण बैंक के पास स्थित मैरेज हाल में बुधवार को छह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत कुल 20 लाभार्थियों को सरकार द्वारा बैंक संबंधित विभिन्न योजनाओं, हस्तशिल्पियों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं का विवरण सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लाभार्थियों को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि छोटू प्रसाद प्रांतीय परिषद सदस्य भाजपा उत्तर प्रदेश ने कार्यक्रम के पूर्व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कहा केंद्र में प्रदेश सरकार द्वारा देश की जनता के हित के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। इस योजना अंतर्गत सिर्फ पहचानपत्र देकर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना से लाभान्वित होने के लिए कार्यालय विकास आयुक्त द्वारा हस्तशिल्पियों क...