मुजफ्फर नगर, जुलाई 21 -- सोमवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बंदाबंदी के बीच नव विस्तारित क्षेत्र वार्ड संख्या 31 अंकित विहार में नया नलकूप निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए भूमि पूजन किया है। भूमि पूजन के बाद नलकूप निर्माण कार्य शुरू हो गया। नगर पालिका करीब 20 लाख रुपए खर्च करते हुए नया नलकूप बना रही है। इस नलकूप के बनने से मोहल्ला लाल बाग, अंकित विहार, वर्मा पार्क और आस-पास की कई कालोनियों में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था दुरूस्त हो जाएगी। नव विस्तारित क्षेत्र में पेयजलापूर्ति को लेकर काफी समस्या बनी हुई है। नव विस्तारित क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया हुआ है। नगर पालिका के द्वारा अब नव विस्तारित क्षेत्र में बडी तेजी के साथ काम कराया जा रहा है। वार्ड संख्या 31 में पानी की काफी समस्या चली आ रही थी। अब नगर पालिका के द्वारा यहां पर करीब 20 लाख ...