मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में 20 लाख से बनी ई-लाइब्रेरी में एक भी छात्र नहीं पढ़ते हैं। इस लाइब्रेरी में विवि में पढ़ने वाले पांच लाख छात्रों में एक भी छात्र का रजिस्ट्रेशन नहीं है। ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने जुलाई में किया था। ई-लाइब्रेरी में 42 कंप्यूटर हैं। सेंट्रल लाइब्रेरी के प्रभारी डॉ. कौशल किशोर चौधरी ने बताया कि दो छात्र ई-लाइब्रेरी की सदस्यता के लिए फार्म लेकर गये थे, लेकिन वह वापस नहीं आये हैं। सेंट्रल लाइब्रेरी में पीजी, पीएचडी और कॉलेजों के छात्र सदस्यता लेकर पढ़ सकते हैं। वर्ष 2018 में ई-लाइब्रेरी हुई थी स्थापित बीआरएबीयू में वर्ष 2018 में सेंट्रल लाइब्रेरी में ई-लाइब्रेरी स्थापित की गई थी। राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान के तहत मिली 10 करोड़ की राशि से ई-लाइब्रे...