कटिहार, अगस्त 2 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत पहली जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार प्रारूप निर्वाचक सूची का आज औपचारिक प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विस्तार से बताया कि कटिहार जिले में कुल 2229063 पंजीकृत निर्वाचकों में से 2044809 निर्वाचकों का गणना प्रपत्र संग्रहित कर अपलोड किया गया है। वहीं 58739 मृत, 28873 अनुपस्थित, 79766 स्थायी रूप से स्थानांतरित एवं 16876 दोहरी प्रविष्टि या अन्यत्र पंजीकृत पाए गए हैं। इस गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची की शुद्धता पर विशेष बल दिया गया है। 2542 मतदान केन्द्रों...