मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता 20 लाख से अधिक बच्चों के सीखने की परख होगी। मुजफ्फरपुर समेत सूबे के अलग अलग जिलों में रैंडमली स्कूलों में जाकर टीम बच्चों के गतिविधि आधारित सीखने की परख करेगी। बेसलाइन, एंडलाइन सर्वे से देखेंगे कि बच्चों ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग से अब तक क्या सीखा है। वर्ष 2025-26 के बेसलाइन सर्वे के लिए विभाग के स्तर पर छह अलग अलग प्रश्नावली तैयार की गई है। सूबे में कक्षा छह से आठ के बच्चों के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग चल रहा है। इसके तहत राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से मुजफ्फरपुर समेत सूबे के अलग अलग जिलों से शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। यही नहीं प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को लेकर पाठ्यक्रम भी बनाया गया। विज्ञान, गणित में गतिविधि आधारित पढ़ाई की शिक्षकों को ट्रेनिंग मिली थी। एससीईआरटी ने ...