पीलीभीत, सितम्बर 8 -- पूरनपुर। जमीन बिक्री के लाखों रुपए लेने के बाद दंपति रजिस्ट्री कार्यालय से अपने बेटे के साथ घर चले गए। खरीदार ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत। पुलिस ने मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है। नगर की सुधीर कॉलोनी के रहने वाले अनिल कुमार मिश्रा ने हरवेंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह, सुखराज पत्नी हरवेंद्र सिंह निवासी हरीपुर जटपुरा से लगभग तीन एकड़ जमीन का सौदा 30 लाख रपये में किया था। विक्रेता ने जमीन बिक्री से पहले ही बैंकों का ऋण चुकता करने का आश्वासन दिया। अनिल मिश्रा ने बैंक और नकद के माध्यम से 20.50 लाख रुपए हरवेंद्र सिंह को भुगतान कर दिए। 16 जून को जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए अनिल मिश्रा ने 194000 के ई स्टाम्प खरीद कर विक्रय पत्र तैयार करा लिया। उन्होंने पंजीकरण कराने के ...