हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 13 -- बिहार में एक कारोबारी के अपहरण से हड़कंप मच गया है। अपहरण करने वालों ने कारोबारी को रिहा करने के बदले में उनके परिजनों से 20 लाख रुपये की डिमांड की है। किडनैपरों का फोन आने के बाद से परिवार दहशत में है। मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना के आईजी कॉलोनी निवासी किताब व्यवसायी सोनू कुमार का अपहरण कर लिया गया है। चार दिन से लापता सोनू के अपहर्ताओं ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। रुपये नहीं मिले तो सोनू की लाश मिलने की धमकी दी है। इसके बाद से परिजनों में खौफ छा गया है। सदर थाने में भाई रत्नेश कुमार ने अपहरण की एफआईआर के लिए आवेदन सौंपा। पुलिस कॉल लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है। रत्नेश ने पुलिस को बताया है कि सोनू मूल रूप से पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना के मठिया गांव का निवासी है। आईजी कॉलोनी में पत्नी व बच्चों क...